से लेकर मेष से लेकर मीन तक 12 राशियों का राशिफल
मेष राशि वाले जातक आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा नौकरी पैसा जातकों की बात करें तो आप अपने दफ्तर में यदि चाहते हैं कि आपका कार्य में कोई टोका टाकी ना करें तो आप सिर्फ अपने काम पर ध्यान दें युवा जातकों के लिए बात करें तो यदि आप लेखन के क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो अपने लेखन की प्रतिभा दूसरों को दिखाने के लिए मेहनत करें आपको तरक्की मिल सकती है व्यापार करने वाले जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा अपने काम पर ही ध्यान दें आपको अपनी बिगड़ी हुई परिस्थितियों के कुछ बदलाव नजर आएगा हनुमान जी की शरण में जाए मानसिक तनाव कम करने के लिए
वृषभ राशि नौकरी पैसा जातकों की बात करें तो किसी अनबन में फंस सकते हैं और आपके अधिकारी आपको कोई चुनौती पूर्ण कार्य दे सकते हैं जिनका पूरा करने में परेशानी हो सकती है आप अपनी कर कुशलता से अपने विरोधियों को परास्त करने में सक्षम होंगे युवा जातक अपने मन में ख्याली पुलाव ना पकाई मेहनत करें तभी सफलता प्राप्त होगी हनुमान जी को गुड और चने का भोग लगे
मिथुन राशि
वाले जातक कल मानसिक तनाव लेने से बचें आपका कार्य पटरी पर आ सकता है व्यापार करने वाले जातक अपनी सुझबुझ के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें युवा जातक कल अपने कैरियर में आगे बढ़ने के लिए मेहनत करें तभी सफलता मिलेगी बाहर के खाने से परहेज़ करें अन्यथा आप बीमारियों का शिकार हो सकते हैं
कर्क राशि वाले
जातक कल मानसिक तनाव लेने से बचें आपके मन में तमाम विचार आ जा सकता है कल आपके परिवार में किसी से आपका मनमुटाव हो सकता है
सिंह राशि
वाले जातक कल का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा यदि आपके कार्य ठीक नहीं चल रहा है तो हनुमान जी को गुड और चना का भोग लगाएं
: कन्या राशि वाले
जातक अपने कार्य क्षेत्र में तर्क वितर्क की क्षमता बढ़ाए रखें आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे
तुला राशि वाले
जातक दोपहर बाद मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं महिलाएं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें हल्दी का तिलक लगाएं
वृश्चिक राशि वाले
जातक अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें कार्य क्षेत्र में क्षमता से अधिक कार्य करना पड़ सकता है इधर उधर की बात न करें नहीं तो मानहानि हो सकती है
: धनु राशि वाले
जातक कल का दिन थोड़ी परेशानी वाला हो सकता हैअपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखाअपने काली का ध्यान रखें किसी से अनुष्का बात भी बात ना करेंहनुमान जी की शरण में रहना
मकर राशि
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपने दफ्तर में चाहते हैं कि आपका कार्य की तुलना आपकी सहयोगियों से ना करेंयुवा वर्ग प्रेम के मामले में थोड़ा शांति से काम तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
: कुंभ राशि
वाले जातक कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा नौकरी में प्रमोशन हो सकता है व्यापार में उतार चढाव रहेगा
मीन राशि
वाले जातक की बात करें तो आपको दैनिक कार्यों में सफलता मिलेगी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी रोजगार संबंधी समस्या दूर हो सकती है
संतोष कुमार शुक्ल शाश्वत ज्योतिष एवं कर्मकांड तंत्र मंत्र यंत्र अनुष्ठान विशेषज्ञ मोबाइल नं 7905166247