अनुराग लक्ष्य, 30 जनवरी
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
सफलता और कामयाबी जब भी किसी के सर पर चढ़ कर बोलती है तो ज़माने भर की निगाहें उस इंसान पर उठती ही हैं। आज कल सफल डायरेक्टर एटली के साथ भी हो रहा है।
फिल्म जवान ने जो धमाल मचाया और जो कामयाबी का परचम लहराया वोह किसी से भी छुपा नहीं है।
अब खबर यह आ रही है कि एटली अब वरूण धवन के साथ , बेबी जॉन, बना रहे हैं। जिसकी शूटिंग भी जोरो शोर से चल रही है। यह फिल्म तमिल फिल्म, थेरो, का रिमेक है। जिसमें विजय थालापती ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगी। रिपोर्ट की माने तो यह फिल्म मई के आखरी सप्ताह में थिएटरों में आ जाएगी। जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है।