रवि प्रकाश पाण्डेय संवाददाता
सिद्धार्थनगर । 26 जनवरी जिले में 75वा गणतंत्र दिवस भव्य रूप से मनाया गया। जनपद के सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय/दुकानों पर निर्धारित समय पर ध्वजारोहण करके वीर सेनानियों की शहादत को जहां याद किया गया वहीं पर हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व को धूम धाम से मनाया गया । सरकारी संस्थानों पर निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी गई । इसी कड़ी में त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिजोरा चौकी पर भी चौकी प्रभारी पप्पू गुप्ता के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान बिजौरा चौकी पर तैनात सभी पुलिस बल के अन्य संभ्रांत लोगो की मौजूदगी रही। जनपद के सरकारी संस्थानों सहित शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण करने के साथ-साथ भव्य रूप से गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान देश गीतों व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देश को आजादी दिलाने वाले वीर सेनानियों की शहादत को याद किया गया तथा कर्तव्य पथ पर चलते हुए देश हित पर कार्य करने का प्रण लिया गया। क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में देश गीतों के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक आदि प्रस्तुत किया गया।