कुमारगंज-अयोध्या25 जनवरी बहु प्रतीक्षित पीसीएस परीक्षा 2023 का परिणाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा जारी कर दिया गया है जिसमें अयोध्या जिले के विकासखंड अमानीगंज अंतर्गत गुलाम पुरवा (कौराह) निवासी कुमारी प्रगति उपाध्याय ने प्रथम प्रयास में ही आयोग की परीक्षा पास करते हुए डिप्टी जेलर का पद पर हासिल किया। प्रगति अपने परिवार में पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं। प्रगति के बाबा (दिवंगत) रामकुमार उपाध्याय राजस्व विभाग (लेखपाल) से सेवामुक्त थे। पिता पवन उपाध्याय पेशे से शिक्षक हैं और माता ग्रहणी। प्रगति के चयन पर परिजनों व रिश्तेदारों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस खबर से परिवारजन और आमजान में खुशी की लहर दौड़ गई है