पत्रकार पंडित शतानंद उपाध्याय के निधन से  शोक की लहर

मऊ 25 जनवरी  लगभग 6 दशक से विभिन्न पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से अपनी लेखनी की धार को समाज हित से जोड़ने वाले 89 वर्षीय वयोवृद्ध पत्रकार पंडित शतानंद उपाध्याय के निधन से जनपद सहित पूर्वांचल के पत्रकारों में शोक व्याप्त है। दैनिक जागरण के पूर्व संपादक रहे ‘पूर्वी संसार’ के सलाहकार संपादक वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने वयोवृद्ध पत्रकार स्व.शतानंद उपाध्याय के निधन को पत्रकारिता एवं साहित्य जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए गहरा दुख व्यक्त किया। श्री मिश्र ने कहा कि शतानंद जी का मानना था कि राष्ट्रवाद और पत्रकारिता का आपस में जुड़ाव है। वे पत्रकारिता को व्यवसाय नहीं मिशन मानते थे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय एडवोकेट ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वयोवृद्ध पत्रकार पंडित शतानंद उपाध्याय जी के निधन से पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति हुई है। हम सबने एक महान साहित्यकार, पत्रकार  खो दिया है। दैनिक देवल, वनदेबी, पूर्वांचल सन्देश में सम्पादक के रुप मे पंडित शतानंद उपाध्याय की लेखनी एवम उनके कार्य को पत्रकारिता जगत एवम प्रबुद्ध समाज सदैव याद रखेगा। ईश्वर शोक संतप्त परिवार को इस असीम दुख को शोक सहन करने की शक्ति प्रदान करे। पूर्वी संसार के सम्पादक ओमप्रकाश गुप्ता, आजाद पत्र के सम्पादक प्रवीण राय, वरिष्ठ पत्रकार अच्युतानन्द उपाध्याय, विनय कुमार श्रीवास्तव, प्रकाशचन्द सिंह, विनय जायसवाल, विष्णुलाल गुप्त, सुभाष यादव, ऋषिकेश पाण्डेय, नागेन्द्र राय, जगदीश सिंह, मोहम्मद अली राकी, आनंद गुप्ता, प्रदीप सिंह, संजय राय, विनय श्रीवास्तव, डॉ. एसके जमा, बेद प्रकाश पाण्डेय एडवोकेट, डॉ. सीबी आर्य, भूलन सिंह, रंजीत राय, अजय सिंह ‘राजू’ एडवोकेट, विनय राय, जावेद काज़मी, सूर्यकांत त्रिपाठी, अब्दुल अजीम खान, डॉ. करन गुप्ता, अरुण कुमार राय, फतेहबहादुर गुप्त, डॉ. रामगोपाल गुप्ता, अखिलेश कुमार गुप्त, डॉ.अरुण कुमार मिश्र आदि पत्रकारों ने पंडित शतानंद उपाध्याय के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए गतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *