कार्यों मे शिथिलता पाए जाने पर अधिशासी अभियंता के वेतन रोकने के आदेश दिए जिलाधिकारी ने

बस्ती 20 जनवरी  जनपद में कुल 199 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिसमें से 109 पूर्ण हो गई है, शेष परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित सीएम-डैशबोर्ड के अनुसार निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने पाया कि इसमें कई सूचनाए गलत दर्ज है। उन्होने निर्देश दिया कि उसको तत्काल सही करायें।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो में शिथिलता पाये जाने पर उ0प्र0 पुलिस आवास निगम लि0 के अधिशासी अभियन्ता का वेतन रोकते हुए उनके विरूद्ध डीओ लेटर भेजने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया है कि बैठक में अनुपस्थित भारत सरकार के एनपीसीसी कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही हेतु डीओ लेटर भेजें। उन्होने जलनिगम के शहरी तथा ग्रामीण सभी परियोजनाओं का अधिकारियों की टीम लगाकर जॉच कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि टीम में एक मजिस्टेªट तथा एक अभियन्ता रहेंगे। इसी प्रकार उन्होने नलकूप विभाग के कार्यो की जॉच के लिए सीडीओ को निर्देशित किया है।
समीक्षा में उन्होने पाया कि सरयू नहर परियोजना पूरी हो गयी है तथा मा. प्रधानमंत्री द्वारा लगभग दो साल पहले इसका लोकार्पण भी बलरामपुर से कर दिया गया है, फिर भी इसके लिए आवंटित सम्पूर्ण धनराशि जो लगभग 12 जिलों में व्यय हुयी है, बस्ती मे डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रही है, जिसके कारण जिले की रैंक खराब हो रही है। इसी प्रकार सिद्धार्थनगर के शोहरतगंढ की एक परियोजना बस्ती जिले में दिखायी जा रही है। कुछ परियोजनाए पूर्ण हो गयी है परन्तु डैशबोर्ड पर अभी भी अपूर्ण प्रदर्शित हो रही है। 100 बेड महिला चिकित्सालय हर्रैया पूर्ण हो गया है तथा विभाग को हैण्डओवर भी हो गया है फिर भी शासन द्वारा जीएसटी की धनराशि प्राप्त ना होने के कारण डैशबोर्ड पर अपूर्ण प्रदर्शित हो रहा है। इसी प्रकार भौतिक एवं वित्तीय प्रगति में भी विरोधाभास प्रदर्शित हो रहा है। इसे सही करने के लिए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है।
बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी ईशा शर्मा ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सीएस, सीएमओ रमाशंकर दुबे, डीडीओ संयज शर्मा, पीडी राजेश झा, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, सीबीओ डा. अमर सिंह, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल तथा अवधेश कुमार, सिंचाई के राकेश कुमार गौतम, विद्युत के महेन्द्र मिश्र तथा मनोज सिंह, बाढ के दिनेश कुमार तथा कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
———-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *