जैसे हम कलयुग नहीं त्रेता युग में है

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय/अनुराग लक्ष्य संवाददाता
अयोध्या ।20 जनवरी प्रभु श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के पावन महोत्सव में प्रसिद्ध पीठ श्री अशर्फी भवन में विविध अनुष्ठान संचालित हैं । आज प्रातः काल अशर्फी भवन के आराध्य भगवान श्री लक्ष्मी नारायण का दिव्य अभिषेक श्रंगार एवं तुलसी कमल के पुष्प से अर्चन पूज्य महाराज श्री के द्वारा किया गया । महाराज जी ने कहा आज हम सभी को ऐसा लगता हैं । जैसे हम कलयुग नहीं त्रेता युग में है । क्योंकि धरती से लेकर अंबर तक राम ही राम सुनाई पड़ रहा है ।दिखाई पड़ रहा है। हम सभी का बड़ा सौभाग्य है । प्रभु अपने निज मंदिर में विराजमान हों रहे हैं । इस भयंकर कलयुग मे प्रभु भक्ति ही उत्तम साधन हैं। राम रक्षा स्तोत्र विष्णु सहस्त्रनाम पाठ श्री राम महायज्ञ मैं विशेष आहुतियां प्रदान की गई । अशर्फी भवन पीठ की ओर से प्रातः काल से लेकर रात्रि पर्यंत भोजन भंडारे का आयोजन नित्य हों रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *