सिद्धार्थनगर20 जनवरी माध्यमिक शिक्षक संघ का वार्षिक सम्मेलन और कार्यकारिणी का चुनाव सुभद्रानाथ महिला महाविद्यालय सेवरा में संपन्न हुआ। निर्विरोध चुनाव में गुलाबचंद मौर्य जिलाध्यक्ष, रामविलास चौधरी ज़िला मन्त्री , भूपेंद्र त्रिपाठी मीडिया प्रभारी व श्रीकृष्ण पांडेय जिला कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
निर्वाचन अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला संगठन मंत्री विजय कुमार पाठक, जिला उपाध्यक्ष अहमद फरीद ,अब्बासी दीप नारायण सिंह, तेज बहादुर चौधरी, उमेश कुमार मौर्य , करम हुसैन, रमेश कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, दिलीप कुमार, प्रमोद कुमार चौधरी चुने गए।
जिला संयुक्त मंत्री श्याम देव रामानुज सोनकर , विनय विकास श्रीवास्तव, अविनाश वर्मा, समर बहादुर सिंह चुने गए।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह, अनिरुद्ध त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष राम पूजन सिंह, मंडल मंत्री संजय द्विवेदी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाए दी ।
जिलाध्यक्ष गुलाबचंद मौर्य ने कहा कि मैं अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करूंगा और शिक्षक हितो की लड़ाई लड़ता रहूंगा। प्रदेश उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह ने शिक्षक समूह की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए संघ किए गए आंदोलनो का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षक एकता की शिक्षकों की जो समस्याएं हैं उनका निराकरण नहीं हो सकता है।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री संजय द्विवेदी, समर बहादुर पाल, रविंद्र सिंह ,अनिरुद्ध त्रिपाठी, राम पूजन सिंह, सत्येंद्र कुमार सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।
🙏🙏🙏🙏