शास्त्री चौक पर अनिश्चितकालीन धरना जारी

बस्ती 17 जनवरी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रेम नन्दवंशी को अराजक तत्वों द्वारा मारने पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 7 जनवरी की घटना का  कोतवाली पुलिस ने तहरीर देने के बावजूद जब  मुकदमा दर्ज नहीं किया तो दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग को लेकर ठाकुर प्रेम नन्दवंशी ने 15 जनवरी से शास्त्री चौक के निकट अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। ठाकुर प्रेम नन्दवंशी ने बताया कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती उनका धरना जारी रहेगा। कोतवाली पुलिस दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की जगह उन पर धरना समाप्त करने का दबाव बना रही है। एआईएमसीवीए के मण्डल अध्यक्ष डा. हरिकेश नन्दवंशी ने धरने को समर्थन देते हुये कहा कि  यदि शीघ्र मुकदमा दर्ज न हुआ तो आन्दोलन को तेज किया जायेगा।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक  को दिये पत्र में पूर्व में ही  भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने कहा है कि मामला गंभीर है और कोतवाली पुलिस न्याय दिलाना तो दूर मुकदमा तक दर्ज नहीं कर रही है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रेम नन्दवंशी ने कोतवाली पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि गत 7 जनवरी रविवार को वे कोतवाली थाना क्षेत्र के रोडवेज तिराहा स्थित पाल होटल से खाना खाकर जब बाहर निकले तो रात्रि लगभग 9 बजे लगभग 15 से 20 लोगों ने अकारण उनके ऊपर जान लेवा हमला बोल दिया और लगभग 2 हजार रूपया छीन लिया। 5 से अधिक लोग मोटर साईकिल पर सवार हुये और एक कार नम्बर यू.पी. 51-ए.के.-9777 पर उन्हें जबरिया बैठा लिया गया। मारने पीटने के बाद बदमाशोेें ने उन्हें न्यू आदर्श हास्पिटल के सामने जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उतार दिया। घटना के बाद ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई न किये जाने से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा और भारत मुक्ति मोर्चा संगठनों में रोष है। पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग किया है कि सी.सी.टी.वी. फुटेज निकालकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किया जाय ।
शास्त्री चौक पर चल रहे अनिश्चित कालीन धरने में  हृदय गौतम,आलोक ठाकुर, अरविंद शर्मा, अमित कुमार,राजू शर्मा, नंदकिशोर शर्मा,डा शुभ नरायन,डा हरिकेश नंदवंशी, विद्यानंद, अवधेश कुमार, पवन कुमार, विद्यानन्द आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *