बस्ती१७ जनवरी बस्ती जनपद में हुई मारपीट की चार अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वानगर गांव में अलाव सेंकने के दौरान दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई। एक पक्ष से पुलिस ने रामहरीश की तहरीर पर रामसंजीवन,अजय, विजय, शुभम, रेखा, सलोनी व गीता के खिलाफ तथा दूसरी ओर से सोनाली की तहरीर पर गांव के ही महेन्द्र, भारत, धर्मेन्द्र, सुरेश, आशीष, जितेन्द्र, गोपाल, सरोज, अर्मिता, सुधा, शालु, सबिता, रोली व रामनिहाल पर केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। दुबौलिया थाना क्षेत्र के मनिकरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर सीमा देवी को गांव के ही केशवराम यादव उर्फ झुनझुन ने पिटाई कर दी। परसरामपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनकुंवर गांव में जयराम को उनके ही गांव बासदेवपुर निवासी सज्जन कुमार ने धमकी देकर पिटाई कर दी। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के भैसा पाण्डेय गांव में पुरानी रंजिश को लेकर सुभागी देवी को गांव की ही पुंदरी व राजकुमार ने पिटाई कर घायल कर दिया पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
—