बस्ती 17 जनवरी बस्ती जनपद में चोरी का सिलसिला जारी है चोर लगातार जनपद में चोरी कर रहे हैं उन्हें रोकने में पुलिस नाकाम रही है बेखौफ चोरों ने इलाके के लोगों के नाक में दम कर रखा है। पुलिस गश्त व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच शातिर चोरों ने एक चिकित्सक के घर में घुसकर उनके किराएदार का दो लाख रुपए कैश समेत सोने -चांदी के वेशकीमती जेवरात की चोरी कर भीषण घटना को अंजाम दिया है। घटना रविवार को सरेशाम चार बजे से लेकर साढ़े छह बजे की बताई जाती है। क्षेत्र के मिश्रौलिया फेज-2 अपर सिटी निवासी डॉ. एसबी आर्या के मकान में किराएदार रिपुसूदन गुप्ता मूल निवासी ग्राम नरौनी, थाना सहजनवा, गोरखुपर यहां पेशे से मेडिकल रिप्रजंटेटिव है। वह अपने परिवार संग रविवार शाम को चार बजे गोटवा हास्पिटल पर गए थे। जब वह शाम को साढ़े छह बजे वापस घर पर पहुंचे तो उनके घर के बेडरूम का दरवाजे का ताला टूटा मिला। कमरे में आलमारी को तोड़ कर दो लाख कैश व उसमें रखे समस्त गहने चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि दो लाख नकदी के अलावा 300 ग्राम सोना व लगभग एक किलो चांदी चोरी कर ले गए। घटना की छानबीन कर रहे जेल चौकी प्रभारी मुन्नालाल मौर्या ने पूछे जाने पर बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना के पर्दाफाश की कोशिश की जा रही है।। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।