बस्ती 9 जनवरी शास्त्रीय संगीत के विद्वान तथा महान गायक उस्ताद राशिद खान जी अब हमारे बीच नही रहे । देश ने एक बहुत अच्छे और गुनी कलाकार को खो दिया है ।आज सभी संगीत प्रेमी बहुत आहत हैं ।पण्डित ज्वाला प्रसाद संगीत सेवा संस्थान द्वारा उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।इसमे संगीत गुरु राजेश आर्या ने कहा कि उस्ताद जी की मृत्यु से शास्त्रीय संगीत जगत को बहुत बड़ी छति हुई है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ,सचिव संतोष श्रीवास्तव छात्र एवं छात्राएं भी मौजूद रहे ।