बस्ती – उत्तर प्रदेश में जनपद बस्ती के थाना गौर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी जैसे अपराध में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 09.01.2024 को थाना गौर पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 160/2023 धारा 109/406/419/420/467/468/471 भा0द0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्त वीरेंद्र कुमार राजभर पुत्र रामलखन पुत्र रामानंद उम्र 46 वर्ष निवासी बभनगंवा खुर्द थाना गौर जनपद बस्ती को बभनगंवा खुर्द से गिरफ्तार किया गया, आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रेवती रमण यादव थाना गौर , उपनिरीक्षक बृजलाल दत्त थाना गौर एवं हे0का0 लालचन्द यादव, का0 प्रिंस कुमार, म0का0 पूजा सिंह थाना गौर जनपद बस्ती ।