अम्बेडकर नगर ५ जनवरी उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है जिसके अंतर्गत सिंचाई खण्ड टांडा एवं सिंचाई खण्ड अयोध्या के आने वाली नहरों की सिल्ट सफाई कार्य का भौतिक सत्यापन बीडीओ अकबरपुर ,एसडीओ पीडब्ल्यूडी द्वारा किया गया,मुख्य नहरें मंजीशा माइनर,अमरौला माइनर,केशव पुर माइनर,लक्ष्मणपुर माइनर, आदि नहरों का भौतिक सत्यापन किया गया,कराया गया कार्य संतोषजनक पाया गया,सत्यापन के दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारी श्री संजीव सोनकर एसडीओ आनंद कुमार दुबे एसडीओ, बृजेश कुमार जूनियर इंजीनियर , रामनिवास जूनियर इंजीनियर, सोनू शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 160