अनुराग लक्ष्य, 04 जनवरी
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
वक्त और हालात के साथ हर चीज़ बदलती है, फिर चाहे वो इंसान हो, या मशीन । एक सौ दस साल पुराने सायन रेलवे ब्रिज अब नवीनीकरण की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है। आपको बताते चलें कि यह ब्रिज माहिम, कुर्ला और बांद्रा को जोड़ते हुए मुंबई की सड़कों के लिंक में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता चला आया है। लेकिन जब तक इसका नवीनीकरण नहीं हो जाता है, तब तक मुंबई वासियों को कुछ तो दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
वर्तमान में रेलवे परिसर के ऊपर का इसका पूरा हिसा 40 मीटर है जिसे बढ़ाकर 51 मीटर किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
पुल के ढांचे को गिराने के बाद इसे तकरीबन 30 महीने में पूरा करने की योजना है।
संभावना यह भी जताई जा रही है कि सायन रेलवे स्टेशन पर अब तक जहां चार रेलवे लाइन हुआ करती थीं अब वोह 6 रेलवे लाइनों में तब्दील होगा, यात्रियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
बी एम सी के एक अधिकारी के अनुसार नागरिक अधिकारी अप्रोच रोड़ बनायेंगे जबकि रेलवे अधिकारी रेलवे लाइन पर पुल बनायेंगे।