अयोध्या 25 दिसंबर शहीद स्मारक सेवा समिति अयोध्या द्वारा अमर जवान मंगल पांडे चौक स्थित शहीद स्मारक पर जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकवादी संगठन के हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सेना के जवानों को मोमबत्ती जलाकर महिला शक्ति अध्यक्ष रीना द्विवेदी के अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया तत्पश्चात शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जला व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया इस कार्य कर्म में प्रमुख रूप से रीना द्विवेदी, शशि रानी शर्मा, शांन्ति गुप्ता, कांती देवी सुषमा श्रीवास्तव, रूही खान,आशा देवी, चन्दा सिंह, मोनिका सिंह, समता शुक्ला,नीता शर्मा,नीलम मिश्रा, कुसुम मेहरोत्रा, रून-झुन शुक्ला, सैय्यद शाह आलम, दिनेश जायसवाल व ओमप्रकाश सिंह नाहर ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।