अयोध्या 25 दिसंबर अयोध्या जनपद से व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में अपने नवाचारों के उत्कृष्ट प्रस्तुति करने के लिए शिक्षक दिनेश कुमार तिवारी व शिक्षिका कुमुद दूबे हुईं सम्मानित । शैक्षिक नवाचार एशोसिएशन उ० प्र० द्वारा व्यावसायिक विषय की राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन 24 दिसम्बर 2023 दिन रविवार को लखनऊ के अम्बर होटल में किया गया । कार्यशाला का शुभारम्भ व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास के संयुक्त निदेशक श्री राजकुमार यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राजकुमार यादव संयुक्त निदेशक व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि श्री अजय कुमार सिंह प्राचार्य आई० टी० आई कालेज अमेठी रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एशोसिएशन उत्तर प्रदेश श्री मनोज सिंह ने की l कार्यशाला में प्रदेश भर से आये शिक्षकों ने व्यावसायिक शिक्षा विषय में अपने-अपने नवाचारों को प्रस्तुत किया। राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में पी० पी० टी० द्वारा केले की कृषि, राखी निर्माण, मेहंदी लगाना, कम्पोस्ट खाद निर्माण, पेन्टिंग रंगोली आदि नवाचारों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिनेश कुमार तिवारी सहायक अध्यापक कम्पोज़िट विद्यालय रामदत्तपुर अटरावाँ पूरा अयोध्या तथा कम्पोजिट विद्यालय दर्शन नगर – 2 पूरा अयोध्या की श्रीमती कुमुद दूबे सहायक अध्यापिका को भी, धूपबत्ती बच्चों द्वारा बनवाने , क्राफ्ट , मेंहदी , कढाई , दीप सज्जा , राखी निर्माण , वादन , संगीत आदि उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए श्री राजकुमार यादव ,संयुक्त शिक्षा निदेशक व्यावसायिक शिक्षा एवम् कौशल विकास उ०प्र० लखनऊ द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया l दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं के मन में व्यावसायिक शिक्षा के सम्बन्ध में विचार उत्पन्न करने के लिए समय-समय पर रोजगार परक विषय वस्तुओं से परिचित कराया जाता है | इसी क्रम में विद्यालय के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के रूप में समीप स्थित सरेठी मे कृषि फार्म पर केले की खेती का अवलोकन कुबरा यासमीन सहायक अध्यापिका के साथ कराया गया तथा विद्यालय की अन्य शिक्षिकायें उदिता वर्मा , वंदना यादव , ज्योति सिंह , विमला वर्मा , अर्चना वर्मा , प्रध्नाध्यापिका – श्रीमती ममता श्रीवास्तव के निर्देशन में मेहंदी , रंगोली , सिलाई – कढ़ाई , पेंटिंग , संगीत आदि में बच्चों को प्रोत्साहित करती रहती है जिससे बच्चे अनेक शुभ अवसरों पर अपनी कला का प्रदर्शन करके आय अर्जित कर स्वावलंबी बन सकते हैं l कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए संयुक्त निदेशक व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उ0प्र0 श्री राज कुमार यादव ने कहा शैक्षिक नवाचार एशोसिएशन द्वारा विषयगत कार्यशालाओं का आयोजन सराहनीय है l व्यावसायिक शिक्षा विषय की सफल कार्यशाला आयोजन हेतु शैक्षिक नवाचार एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह व उनकी टीम बधाई की पात्र है l कार्यशाला में शिक्षको द्वारा प्रस्तुत किये गए व्यावसायिक शिक्षा के कार्यो को शिक्षण में लागू करें ताकि बच्चे उससे लाभान्वितहो सकें l विशिष्ट अतिथि श्री अजय सिंह प्राचार्य आई0टी0आई0 अमेठी ने व्यावसायिक शिक्षा विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी | अंत में कार्यशाला आयोजक प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एशोसिएशन श्री मनोज कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यशाला का समापन किया गया ।