डाका डालने का लगा दूसरा पोस्टर

बस्ती। 24 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के कोड़री गांव में अगले दस दिन के भीतर डाका डालने का नोटिस चस्पा किया गया है। हालांकि लोग इसे किसीअराजक तत्व की शरारत मान रहें हैं। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ी चोरी की घटनाओं से आम नागरिक पहले से ही दहशतजदां हैं। फिलहाल पुलिस इसे किसी की ओर से जानबूझ कर की जा रही शरारत बताई जा रही है। कोड़री गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित गुलाब सिंह के धुलाई सेंटर की दीवार पर डाका डालने का पोस्टर चस्पा किया गया है। पुलिस ने गांव चस्पा पोस्टर को हटवा दिया है। गौरतलब है कि चार दिन पहले भी रुधौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव में इसी तरह का पोस्टर लगाया गया था। एसओ रामफल चौरसिया ने बताया कि यह काम समाज के अराजक तत्वों की ओर से किया जा रहा है। इसे सिर्फ अफवाह फैलाने की नीयत से लगाया गया है। पुलिस गंभीरता के साथ इसकी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *