भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ मे श्रद्धालुओं ने लगाए गोते

बस्ती 24 दिसंबर श्री रमाकांत शुक्ल जी के निवास आवास-विकास कालोनी के निवास पर श्री भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ दिनांक-21-12-2023 से 27-12-2023 तक चल रहे कार्यक्रम के चौथे दिन पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में आर्चाय श्री पंडित लाल भूषण नाथ त्रिपाठी कथा व्यास जी के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण अपने अंग कान्ति से जगमग कर श्रोताओं की लहरें उमड़ पड़ी।कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में माता श्रीमती द्रौपदी देवी,आयोजक श्री रमाकांत शुक्ल, रामचेत शुक्ल, शिवाकान्त शुक्ल, धीरज शुक्ल,मोहंती दूबे,बृजेश मिश्रा,इष्टदेव पाण्डेय,प्रीती श्रीवास्तव, हिमांशु, शिवम, शिशिरकांत,रविशंकर त्रिपाठी,ओमप्रकाश पाण्डेय,इन्द्रजीत पाण्डेय, बद्री सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में संतोष कुमार जायसवाल ने अंगवस्त्र एवं थ्रो-बाल कैप रमाकांत शुक्ल जी को पहनाकर सम्मानित किया साथ ही देव फाउंडेशन के चेयरमैन राम जी पाण्डेय ने आर्चाय जी को अंगवस्त्र और भगवान श्रीकृष्ण को प्रसाद चढा कर आर्शिवाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *