किसानों के मसीहा थे बाबू चौधरी चरण सिंह – राकेश यादव

अयोध्या 23 दिसंबर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण सिंह की जंयती मनाई गई , जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई, राष्ट्रीय महासचिव विधायक अवधेश प्रसाद जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की , जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि 23 दिसंबर 1902 को हापुड़ में जन्मे चौधरी चरण सिंह ने आगरा विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी की और 1928 में गाजियाबाद में वकालत शुरू की. इसके साथ ही उन्होंने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेना शुरू कर दिया, जिसने उन्हें राजनीति की राह दिखाई. 1937 में पहली बार चौधरी चरण सिंह ने यूपी के छपरौली से विधानसभा का चुनाव जीता और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया, उन्होंनेअपना सम्पूर्ण जीवन किसानों के लिए समर्पित कर दिया था, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने बताया कि इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव विधायक अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन,जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, प्रदेश सचिव छोटेलाल यादव, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश यादव, राजेश पटेल, जिला सचिव गौरव पांडे, जगन्नाथ यादव, बब्बन प्रधान,वीरेन्द्र गौतम, नागेश्वर कोरी, चौधरी शहरयार, सरोज यादव, निशात अख्तर, सूर्यभान यादव, मंजीत यादव, पार्षद कृष्ण गोपाल यादव, राम भवन यादव, मंसूर प्रधान, शिवांशु तिवारी, विधाबूषण पासी, राजित राम, कृष्ण कुमार पटेल, सत्य नारयण मौर्या, बाबूराम गौड़ इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *