सरकारी योजनाओं का लाभ पा रहे हैं किसान

 

मयाबाजार (अयोध्या) 23 दिसंबर   किसान मेला प्रदर्शनी का आयोजन विकास खण्ड मुख्यालय मया बाजार में किया गया l किसान दिवस के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मया बाजार इस कार्यक्रम में मुख्य प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद रहे शत्रुघन मोदनवॉल व मुख्य अतिथि विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l रमाशंकर सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक द्वारा विभागीय योजनाओं , किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , केसीसी एवं अनुदान प्रदर्शन की जानकारी दी गई l कार्य क्रम का संचालन अमित कुमार सिंह एडीओ आईएसबी के द्वारा किया l मुख्य अतिथि द्वारा सिंह के द्वारा किसानों के हित में किये गये कार्य व दिया गया योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एव सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई l इस अवसर पर उपस्थित जनतिनिधि द्वारा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को पुष्प अर्पित किया गया तथा ब्लॉक के विकासशील किसान राकेश कुमार वर्मा के द्वारा कृषि विविधिकरण की जानकारी दी गई l दूसरे प्रगतिशील किसान संदीप सिंह के द्वारा फूल की खेती की जानकारी दी गई l इसके बाद पांच प्रगतिसील किसानों ओमनाथ सिंह मत्स्य , संग्राम सिंह उद्यान दखली यादव पशु पालन , संजय वर्मा गन्ना की उपस्थिति में जन प्रतिनिधियोँ द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया l इस अवसर पर प्रधान राजित राम , सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉ उमाशंकर, अनिल कुमार प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार मया, खुशबु दूबे टीए संदीप कुमार पी पी ओ कॉर्डिंनेटर रिद्धिमा महिला स्वयं सहायता समूह रैवालोहगपुर पूनम प्रजापति अनंत बहादुर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में प्रगतिशील किसान व जन समान्य लोग उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *