– बिना हेलमेट के सात चालान और सीट बेल्ट के एक चालान किया गया
बस्ती – उ0प्र0 शासन के निर्देशों के अनुपालन में दिनाॅक 31दिसंबर तक “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा“ का आयोजन किया जा रहा है, जिस कड़ी में नवम दिवस दिनाॅक 23.12.2023 को जनपद के विभिन्न स्थानों पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गई। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान यात्रीकर अधिकारी, बस्ती श्री राजेश सिंह कुशवाहा द्वारा लगभग 80 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें हेलमेट का प्रयोग न करने के अभियोग में 07 चालान, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने के अभियोग में 01 चालान किये गये। उक्त प्रवर्तन कार्यवाही में, चैकी जेल गेट, बस्ती के समस्त स्टाफ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। अपरान्ह में अनधिकृत रूप से संचालित यात्री वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई। उक्त प्रवर्तन कार्यवाही के साथ-साथ जनपद के विभिन्न चैराहों पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु पम्पलेट एवं लीफलेट का वितरण किया गया।