रवि प्रकाश पाण्डेय संवाददाता
सिद्धार्थनगर। खुनियांव विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत धोबहा मुस्तहकम में शनिवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धोबहा राम मूरत यादव की पहल पर भैरहवा आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमे ग्रामीणों सहित आस पास के जरूरतमंदों का चश्मा जांच हुआ है और उन्हें निशुल्क दवा वितरण किया। साथ ही मोतियाबिंद मरीजों को भर्ती किया किया गया जिसका आपरेशन भैयरहवा हॉस्पिटल डुमरियागंज में किया जाएगा ।
इस मौके पर चिकित्सक डा लियाकत के निर्देशानुसार और प्रधानप्रतिनिधि राम मूरत यादव के सहयोग से यह कैंप धोबहा मुस्तहकम में लगाया गया। जिसमे नेत्र चिकित्सक डा मनीष तिवारी ने आखों की जांच कर उचित सलाह दिया। जिसमे मैनेजर इफ्तिखार अहमद, उम्मी थापा, सरोज मौर्या, सत्यप्रकाश सिंह,शिवकुमार आदि जिम्मेदारों सहित लाभार्थी मरीजों की मौजूदगी रही।