बस्ती मुण्डेरवा थाने के खझौला पुलिस चौकी क्षेत्र में परसा हज्जाम गांव के पोखरे की झाड़ी में लावारिश हालत में अपाची बाइक मिली है। ग्राम प्रधान रजवन्त यादव ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने लोगों से पूछतांछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया मगर लावारिश बाइक का सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी है। पोखरे के पास नरकट के झाड़ में मिली लावारिश अपाची बाइक को लेकर गांव के लोगों के बीच की तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
—