बस्ती 1 नवंबर गौर स्थित पंडित महादेव शुक्ला कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समीप एक उपनिरीक्षक के मोटरसाइकिल की ठोकर से घायल सिपाही का इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज लखनऊ में मौत हो गई है।
आपको बताते चलें कि रविवार की शाम करीब सात बजे गौर थाने पर तैनात उप निरीक्षक रामस्वरूप चौहान मोटरसाइकिल से कहीं निकले थे ।अभी वह गौर के पंडित महादेव शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समीप पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से पैदल घर जा रहे गौर थाना क्षेत्र के परसडीह गांव निवासी बलवंत गुप्ता पुत्र राम मिलन को ठोकर मार दिया था। घटना में दोनों को चोटे आई । गंभीर रूप से घायल बलवंत गुप्ता को गौर से जिला अस्पताल फिर मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां बुधवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया दिवंगत देवरिया में सिपाही पद पर तैनात था। प्रभारी निरीक्षक गौर भाग्यवती पांडेय ने बताया कि आरोपित उप निरीक्षक के विरुद्ध पहले ही लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है ।इलाज के दौरान घायल सिपाही ने आज दम तोड़ दिया है।,बस्ती-गौर के पंडित महादेव शुक्ला कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समीप एक उपनिरीक्षक के मोटरसाइकिल की ठोकर से घायल सिपाही का इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज लखनऊ में मौत हो गई।
रविवार की शाम करीब सात बजे गौर थाने पर तैनात उप निरीक्षक रामस्वरूप चौहान मोटरसाइकिल से कहीं निकले थे ।अभी वह गौर के पंडित महादेव शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समीप पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से पैदल घर जा रहे गौर थाना क्षेत्र के परसडीह गांव निवासी बलवंत गुप्ता पुत्र राम मिलन को ठोकर मार दिया था। घटना में दोनों को चोटे आई । गंभीर रूप से घायल बलवंत गुप्ता को गौर से जिला अस्पताल फिर मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां बुधवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया दिवंगत देवरिया में सिपाही पद पर तैनात था। मृत्यु का समाचार सुनकर घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।