यूपी में कई जिला जज सहित 66 एचजेएस अफसरों का तबादला

 प्रयागराज(आरएनएस)। हाईकोर्ट प्रशासन ने प्रदेश के कई जिला जजों व विभिन्न अधिकरणों के पीठासीन अधिकारियों सहित 66 एचजेएस अफसरों का स्थानांतरण किया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने इस बाबत अधिसूचना जारी की।
हाईकोर्ट प्रशासन ने प्रदेश के कई जिला जजों व विभिन्न अधिकरणों के पीठासीन अधिकारियों सहित 66 एचजेएस अफसरों का स्थानांतरण किया है। रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की अधिसूचना के अनुसार ये स्थानांतरण / व्यवस्था प्रशासनिक अत्यावश्यकताओं में और बेहतर प्रशासन के लिए किए गए हैं।
अधिसूचना के अनुसार स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में एडीजे कन्नौज विशंभर प्रसाद को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मऊ, पीठासीन अधिकारी लारा गोरखपुर सतेंद्र कुमार को जिला जज हाथरस, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश सीतापुर मित्तर पाल सिंह को पीठासीन अधिकारी लारा गोरखपुर, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश संत कबीर नग नगीना यादव को इसी पद पर सीतापुर भेजा गया है। एडीजे अमरोहा संजय वीर सिंह को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश संत कबीर नगर, एडीजे गाजियाबाद आलोक को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी औरैया, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अलीगढ़ अहमद उल्लाह खान को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी एटा, एडीजे अलीगढ़ मनोज कुमार अग्रवाल को वहीं प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश, रजिस्ट्रार हाईकोर्ट क्षितिज कुमार श्रीवास्तव को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बरेली बनाया गया है।
एडीजे लखनऊ प्रफुल्ल कमल को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश कौशाम्बी, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अमरोहा संजय कुमार द्वितीय को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी देवरिया, रजिस्ट्रार विद्युत न्यायाधिकरण नई दिल्ली चौधरी को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अमरोहा बनाया गया है।
इसी तरह पीठासीन अधिकारी एमएसीटी गाजियाबाद मजात सिंह श्योराण को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी आगरा, विशेष न्यायाधीश सीबीआई गाजियाबाद वत्सल श्रीवास्तव को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी गाजियाबाद, एडीजे जालौन अरुण कुमार मल्ल को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी हमीरपुर, एडीजे संत कबीर नगर प्रमोद कुमार तृतीय को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बलिया, सचिव लोकायुक्त अनिल कुमार सिंह प्रथम को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अंबेडकरनगर, एडीजे सुल्तानपुर इंतखाब आलम को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मैनपुरी, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी रामपुर आराधना रानी को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश हमीरपुर गया है।
प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश रामपुर राजीव कमल पांडेय को वहीं पीठासीन अधिकारी एमएसीटी, एडीजे कानपुर नगर अजय कुमार त्रिपाठी द्वितीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश रामपुर, एडीजे वाराणसी संजीव कुमार सिन्हा को पारिवारिक न्यायाधीश पीलीभीत, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी अमरोहा श्रीमती बृजेश सिंह को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी हापुड़ अनीता राज को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश एटा, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी लखीमपुर खीरी लोकेश राय को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी अमरोहा, एडीजे लखीमपुर खीरी सुनील कुमार वर्मा को वहीं पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *