6733 परीक्षार्थियों ने दूसरे दिन छोड़ी पेट-2023 की परीक्षा

बस्ती उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की दोनों पालियों में रविवार को 6733 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 में 65 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए। वहीं 35 फीसदी ने परीक्षा छोड़ी। परीक्षा छोड़ने वालों में महिला उम्मीदवारों की संख्या अधिक रही। इसकी वजह परीक्षा केंद्रों का उनके घर से काफी दूर बनाया जाना बताया गया। कुल पंजीकृत 43968 अभ्यर्थियों से 30320 ने ही 26 केन्द्रों पर परीक्षा दी। दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराई गई। पीईटी के लिए शहर व आसपास के 26 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा हुई। पहली पाली में 10992 में से 7727 मौजूद रहे जबकि 3265 गैरहाजिर मिले। दूसरी पाली में कुल 10992 में से 7524 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 3468 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। परीक्षा केंद्रों के आसपास भी पुलिस के जवान भ्रमण करते रहे। एडीएम कमलेश चन्द्र बाजपेयी ने बताया कि सभी केंद्रों पर दोनों पालियों की परीक्षा सकुशल संपन्न करा ली गई। परीक्षा के लिए रविवार को सुबह से ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे लगे। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के घड़ी, पर्स, बेल्ट, मोबाइल को जमा करा लिया गया। इसके बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया। बताया कि परीक्षा में फेस रिक्गनिशन अटेंडेंस का असर साफ दिखा परीक्षा के दौरान पहले दिन दो पकड़े गए जबकि दूसरे दिन सख्ती की वजह से रविवार को कोई साल्वर नहीं दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *