बस्ती 30 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लालगंज के मनोरमा कुआनो नदी के संगम घाट पर शनिवार देर रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रॉली हटाने और पहले आरती को लेकर दो गांव की दुर्गापूजा कमेटी के लोगों से विवाद हो गया।मारपीट में घायल युवक रिंकू निवासी गाँव शोभनपार की मौत हो गई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले, जिसमें दर्जन भर से अधिक लोग चोटिल हो गए। जिसमें शोभनपार निवासी चार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मनोरमा कुआनो नदी के घाट पर शोभनपार भटपुरवा के लोग गांव में स्थापित प्रतिमा विसर्जन के लिए लालगंज घाट पर ले गए थे। जहां ट्राली खड़ी करके डीजे पर डांस करने लगे। तभी लालगंज थाना क्षेत्र के नेवारी ग्राम पंचायत के केवटहिया पुरवे के लोग अपने गांव में स्थापित प्रतिमा विसर्जन के लिए लेकर पहुंच गए। उन लोगों ने ट्राली हटाने को कहा तो शोभनपार के लोग ट्रॉली न हटाने पर अड़ गए। वह लोग कहने लगे कि आरती करने के बाद वहां से हटेंगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया। परंतु विसर्जन करके वापस लौटते समय लालगंज – महादेवा मार्ग पर गौरा धुंधा गांव के पास पहले से ही पहुंचे नेवारी (केवटहिया )के लोगों ने विसर्जन करके शोभनपार गांव के लोगों के ऊपर ईंट- पत्थर चलाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलने पर एसओ जितेंद्र सिंह, लालगंज चौकी प्रभारी मनीष जायसवाल पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती के लिए भेजा। जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती शोभनपार ग्राम पंचायत के (भटपुरवा) निवासी होरीलाल( 56), , कुलदीप व एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताते हैं कि पुलिस अगर मौके पर सक्रिय होती यह घटना टाली जा सकती थी।पांच लोग हिरासत में लेकर एसडीएम कोर्ट में पेश किए गए जहां पर एसडीएम सदर ने उसे जेल भेज दिया है ।