संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
जनपद प्रतापगढ़ के अंतर्गत विधानसभा पट्टी विकासखंड आसपुर देवसरा के अंतर्गत ग्राम सभा उदईशाह पुर अमरगढ़ प्राचीन शिव मंदिर पर एकल विद्यालय अभ्यास वर्ग के तहत मासिक अभ्यास वर्ग का बैठक हुआ जिसमें संघ प्रमुख कुलदीप जी एवं अंचल प्रमुख मनोज जी एवं अनीलजीसमस्त गांव के आए हुए आचार्य बहनों से जानकारी लिए इस अवसर पर संच समिति के सक्रिय सदस्य चंद्रप्रकाश तिवारी जी द्वारा SHO से प्राप्त प्रमाण पत्र आचार्यों को वितरित किया गया और सरकारी योजना के बारे में जानकारी दिया गया इस अवसर पर आए हुए सभी आचार्य बहनों को धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम संपन्न किया गया।