विधायक अजय सिंह ने  दिव्यांग बच्चों में वितरित किया निःशुल्क उपकरण

बस्ती। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबौलिया के प्रांगण में कैंप का आयोजन करके बेसिक शिक्षा विभाग और एलिम्को कानपुर के सहयोग से 6 से 14 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों को उपस्कर एवं उपकरण का वितरण किया गया। जिसके अंतर्गत ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कैलिपर, ब्रेलकिट, हियरिंग, सीपी चेयर, रोलेटर आदि का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अजय सिंह का बीएसए अनूप कुमार की अगुवाई में माल्यार्पण करके और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। विधायक अजय सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों को एक बेहतर जीवन प्रदान करने को लेकर समय-समय पर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को लेकर सरकार गंभीर है। कहा कि ये बच्चे सामान्य बच्चों की अपेक्षा किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। दिव्यांग बच्चों को अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है। बीएसए अनूप कुमार ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों का सरकार पूरा ख्याल रख रही है। सभी बच्चों ने निशुल्क शिक्षा के साथ ड्रेस, स्वेटर, जूते, किताब आदि  देने के साथ – साथ दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण देकर उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी दुबौलिया अशोक कुमार , जिला समन्वयक सुनील कुमार त्रिपाठी,  कुलदीप सिंह, प्रवीन  कुमार, अखिलेश सिंह, उमेश सिंह, डिम्पल, जगदम्बा सिंह, राजू, बलवंत सिंह, जीतू वर्मा, विशाल, लवकुश चौधरी,  अनिल ठाकरे, रंजीत कुमार, घनश्याम पाण्डेय, रंजन कुमार सिंह, प्रिन्स शुक्ला सहित बडी संख्या में  लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *