शिक्षकोें ने दिया गणित किट प्रयोग की जानकारी

बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में मंगलवार को प्राथमिक शिक्षकों के गणित किट के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन गणित किट के बेहतर उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में गणित किट उपलब्ध कराने की मंशा गणित को रोचक और आसान बनाने की है जिससे किट की सहायता से बच्चे आसानी से गणित के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। नोडल प्रवक्ता अलीउद्दीन ने प्रतिभागी शिक्षकों से कहा कि आप सभी प्रशिक्षण में सीखी गई विधाओं को अपनी कक्षाओं में लागू करें ताकि विद्यालयों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिले। संदर्भदाता हरेंद्र यादव ने खेल कार्ड के अंतर्गत ट्रेन बनाना, पैटर्न बनाना, सांप सीढी के साथ ही शून्य की अवधारणा, प्राकृतिक और पूर्ण संख्या को बेहतर तरीके से समझाया, संदर्भदाता मनोज उपाध्याय ने खेल मुद्रा की उपयोगिता व डोमिनो संख्या कार्ड तथा बालमुकुंद चौधरी ने स्टैंपिंग पात्र के बारे में बताया। संदर्भदाता अमरेंद्र, डॉ अनूप सिंह,   सुधीर सिंह द्वारा गणित किट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रतिभागियोें ने गणित के विभिन्न गतिविधियों को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर ऋचा शुक्ला, अजय प्रकाश मौर्य, शशि दर्शन त्रिपाठी, मो. इमरान, कुलदीप चौधरी, रवीश कुमार मिश्र, विपिन शुक्ल, अमित मिश्र, प्रमोद ओझा, आदित्य सिंह, अरुणेंद्र सिंह, वैभव मिश्र, अवनीश ओझा, हरीजी मिश्र, राजेश पांडेय, प्रवीण कुमार ओझा, विपिन श्रीवास्तव, रत्नेश मिश्र, प्रशांत सोनी, रामेश्वर, राजन सिंह, विश्वजीत, सूर्यमणि, धर्मेंद्र, संजय, राम भवन, अफजाल, सत्य नारायण, छोटेलाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *