बस्ती 15 अक्टूबर जय माता दी आज दिनांक 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक शुभ नवरात्र रहेगा जिसमें नवदुर्गा का पूजन करना चाहिए दरिद्रता दुख भय हरण करने वाली और पुत्र सुख लक्ष्मी को प्रदान करने वाली है दुर्गा जी को लाल फूल चढ़कर सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करें सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी ।
हमारी चेतना के अंदर सतोगुण, रजोगुण और तमोगुण- तीनों प्रकार के गुण व्याप्त हैं। प्रकृति के साथ इसी चेतना के उत्सव को नवरात्रि कहते है।
इन 9 दिनों में पहले तीन दिन तमोगुणी प्रकृति की आराधना करते हैं, दूसरे तीन दिन रजोगुणी और आखरी तीन दिन सतोगुणी प्रकृति की आराधना का महत्व है