चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

श्रावस्ती15 अक्टूबर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह थाना कोतवाली भिनगा मय हमराह टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान नई बाजार सन्तकबीर स्कूल के पास पहुचे कि सामने बने प्रधानमंत्री आवास के पास एक व्यक्ति झोला लिये बैठा हुआ दिखाई दिया जो कि पुलिस वालो को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस वालो द्वारा घेर घार कर रोक लिया गया तथा नाम पता पूछा तो अपना नाम दद्ददन उर्फ कौशल सोनार पुत्र अशोक निवासी सन्तकबीर स्कूल के सामने प्रधानमंत्री आवास नई बाजार कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती बताया इसके पास मौजूद झोले के विषय में पूछा गया तो बताया कि इसमें चरस है इसलिये डरवश भाग रहा था, हाथ में लिए झोले की तलाशी ली गयी तो झोले से 500 ग्राम नाजायज चरस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना को0 भिनगा पर मु0अ0सं0 513/2023 धारा 8/20 छक्च्ैण्।बज में अभियोग पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *