अनुराग लक्ष्य, 14 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
पूरे देश में इस समय मेरी मिट्टी मेरा देश के तहत अमृत कलश यात्रा शुरू है, ऐसे में मुंबई की सरजमीं कैसे पीछे रहती।
यहां मुंबई के मीरा भयंदर नगर निगम आयुक्त एवं पर्शाशक संजय श्रीपत राव की देख रेख में ,, अमृत कलश यात्रा,, का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त अनिकेत मनोरकर, अति आयुक्त संभा जी पानपट्टे, उपयुक्त मुक्खेयालय मारुति गायकवाड़, उपयुक्त संजय शिंदे, उपयुक्त रवि पवार, सभी वार्ड के सहायक आयुक्त, नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी के साथ स्कूल और कॉलेज के बच्चे भी शामिल थे।
मेरी मिट्टी मेरा देश के तहत नगर निगम द्वारा अमृत कलश यात्रा में महिलाओं का भी बड़ा योगदान सराहनीय रहा। यह यात्रा सावित्री बाई फुले उद्यान से बुद्ध विहार तक निकली गई। जो आकर्षण का केंद्र रहा।