बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले जिले के गैंगरेप का आरोप लगा रही पीड़िता का बुधवार को लालगंज पुलिस ने महिला हास्पिटल में मेडिको लीगल कराया है। इसके बाद उसका न्यायालय में 164 बयान कराया जाएगा । अपहृत बताई गई पीड़िता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को पंजीकृत डाक से बयान हल्फी भेज दिया था। जिसमें उसने अपहरण की बात को मनगढंत बताते हुए अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था।सीओ रुधौली प्रीती ख़रवार ने पूछे जाने पर बताया कि पीड़िता का बुध को मेडिकल परीक्षण करा दिया गया है ,अब न्यायालय में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसके बयान के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उसे उसकी मां की सुपुर्दगी में सौंपा गया है। ग़ौरतलब है कि मंगलवार को पीड़िता आईजी रेंज आरके भारद्वाज के सामने भी प्रस्तुत होकर अपनी बात रखी थी। जिसमें उसने बताया था कि उसका अपहरण नहीं हुआ है,बल्कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है।