स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मामा की मौत भांजा घायल

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के  कप्तानगंज चौराहे पर मंगलवार को तड़के तेज रप्तार स्कार्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार मामा भांजा गम्भीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिये सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया। घायलो की हालत नाजुक होने के कारण डाक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही 55 वर्षीय मामा रामजी गुप्ता की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
पैकोलिया थाना क्षेत्र के बेलघाट बाजार के रहने वाले रामजी गुप्ता (रवि) मंगलवार को किसी काम से लखनऊ जाना था। वहां से देर शाम कानपुर जाना था। कप्तानगंज चौराहे से बस पकड़ने के लिए तड़के वे अपने 22 वर्षीय भांजे डब्लू उर्फ कृष्णा के साथ बेलघाट बाजार से बाइक से कप्तानगंज आ रहे थे। बाइक डब्लू चला रहा था। सुबह पांच बजे कप्तानगंज चौराहे पर पहुंचते ही हर्रैया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया। आसपास के लोगों ने बाइक सवार दोनों घायलों को इलाज के लिये सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया। सूचना पाकर परिजन और रिश्तेदार जिला अस्पताल पहुंच गये। भांजे डब्लू उर्फ कृष्णा का पैर फैक्चर होने के कारण उसका इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है। एसओ रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *