आज है 2 अक्तूबर, आज का दिन है बड़ा महान

आज है 2 अक्तूबर, आज का दिन है बड़ा महान

आज के दिन दो फूल खिले थे, जिनसे महका हिंदुस्तान ।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री राष्ट्रनायक लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं

 

*कुछ पंक्तियां*

 

तुमसे है गुलजार चमन ।

बाबा गांधी! है तुम्हें नमन ।

 

तुमने अपनी कर्मठता से,

भारत मां का भाल सजाया ।

सत्य अहिंसा के बलबूते,

भारत को आजाद कराया ।

 

भारत मां की बलिवेदी पर,

सब कुछ अपना किया हवन ।

बाबा गांधी! है तुम्हें नमन ।

 

ऐसा सत्साहस दिखलाया,

ब्रिटिश हुकूमत कांप गई ।

हमें यहां से जाना होगा,

अपने मन में भांप गई ।

 

ब्रिटिश हुकूमत को तुमने तो,

चुटकी में कर दिया दमन ।

गांधी बाबा है तुम्हें नमन ।

 

आज तुम्हारे श्रीचरणों में,

श्रद्धा सुमन चढ़ाते हैं ।

और तुम्हारे सत्साहस का,

गीत मनोरम गाते हैं ।

 

देन तुम्हारी ही हैं बाबा,

सुख समृद्धि से भरा वतन ।

गांधी बाबा! है तुम्हें नमन ।

 

 

*राष्ट्रनायक लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रति*

 

 

भारत मां के वीर सपूतों का था कैसा स्वर्णिम दौर ।

लाल बहादुर शास्त्री जी थे भारत के सच्चे सिरमौर ।

 

जय जवान का, जय किसान का गीत मनोरम गाये ।

अपनी कर्मठता के बल पर भारत में खुशहाली लाये ।

 

सचमुच वह भारत माता से रखते थे कितना अनुराग ।

कौन भूल सकता है बोलो, शास्त्री जी का अतुलित त्याग ।

 

जय जवान का जय किसान का, दिया देश को अद्भुत नारा ।

अमर रहेगा वह सदैव ही, भारत माँ का राज दुलारा ।

 

उनके आदर्शों पर चलते रहना है जीवन का सार ।

शास्त्री जी के श्री चरणों में अभिनंदन है शत-शत बार ।

 

*_डा. वी. के वर्मा_*

आयुष चिकित्साधिकारी,

जिला चिकित्सालय बस्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *