अयोध्या श्रीराम की नगरी में सरयू नदी में स्नान के दौरान अचानक पैर फिसल जाने से गहरे पानी में जाने के कारण विशाल उपाध्याय पुत्र विजय उपाध्याय पता जिला महाराज गंज का रहने वाला है जो डुबने लगा जिसको ड्यूटी पे गश्त करते हुए जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव कांस्टेबल सुरेंद्र यादव व पुलिस मित्र के विजय कुमार और ध्रुव कुमार पांडे द्वारा सकुशल बचाकर साथियों को सुपुर्द किया गया।