बस्ती 29 सितंबर पितृ पक्ष का शास्त्रों में बड़ा महत्व बताया गया है श्राद्ध तर्पण तमाम ऐसे चीज हैं जो इस पक्ष में किए जाते हैं इसमें पक्ष में खान-पान का बहुत महत्व है प्याज और लहसुन का प्रयोग इस पक्ष में नहीं किया जाना चाहिए साथ ही साथ मांसाहारी भोजन का करना भी वर्जित है
माना जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान पिंडदान, तर्पण या श्राद्ध कर्म पूरे मन के साथ करने से मानव जीवन को बहुत ही लाभ प्राप्त होता है
हिंदू धर्म में यह पितृ पक्षपूरे 16 दिनों तक चलता है मान्यता है कि पितृ पक्ष में किए श्राद्ध कर्म से पितर तृप्त होते हैं और पितरो का ऋण उतरता है.