बस्ती। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव का. अशर्फीलाल के साथ पार्टी के अनेक पदाधिकारियों, इंकलाबी नौजवान सभा के का. रामलौट ने गुरूवार को शहीदे आजम भगत सिंह के जयन्ती अवसर पर उनके रोडबेज स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया।
बिजली कर्मचारी संघ द्वारा हाईडिल कालोनी में आयोजित गोष्ठी में का. अशर्फीलाल ने कहा कि शरीर नष्ट होने से विचार नहीं मरा करते। शहीद-ए-आजम की शहादत ने यह साबित किया, वो आज भी जिंदा हैं। जब-जब जुल्म, अत्याचार, दमन के खिलाफ आवाज उठाने की बात आती है तो भगत सिंह हम लोगोें के विचार में होते हैं। कहा कि युवा पीढी को भगत सिंह से प्रेरणा लेकर अन्याय के विरूद्ध अपना संघर्ष जारी रखना होगा।
नौजवान सभा के का. रामलौट ने भगत सिंह को नमन् करते हुये कहा कि भगत सिंह युवाआंे के प्रेरणाश्रोत बने रहेंगे। जब-जब अन्याय के खिलाफ निर्णायक संघर्ष की बात आती है भगत सिंह के विचार आज भी मार्ग दर्शक के रूप में हमारे सामने होते हैं।
भगत सिंह को जयन्ती पर याद करने वालों में कर्मचारी नेता गौरीशंकर, रोशन अली, शिव कुमार चौधरी, रामरूप समीर, शत्रुघ्न प्रसाद, कृष्ण मुरारी यादव, पवन कुमार, राम जियावन, हरिश्चन्द्र गजेन्द्र श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
सभासद के मकान पर जालसाजों की नजरः डीएम से लगाया न्याय की गुहार
बस्ती । भारतीय जनता पार्टी नगर उपाध्यक्ष एवं सभासद रविन्द्र कुमार पासवान ने जिलाधिकारी को पत्र देकर नगर पालिका के वार्ड नं. 7 सुर्तीहट्टा वार्ड स्थित अपने पैतृक मकान को जालसाजों के चंगुल से बचाने की गुहार लगाया है।
पत्र में रविन्द्र कुमार पासवान ने कहा है कि उनका परिवार कई पीढी से पैतृक मकान में रह रहा है, नगर पालिका के कुछ कर्मचारी साजिश कर उक्त मकान में वारिसनामा कराना चाहते हैं जिससे उस मकान को बेचा जा सके। यदि ऐसा हुआ तो उनका परिवार सडक पर आ जायेगा। मेहदावल रोड पाण्डेय बाजार स्थित मकान नं. 346 में शिवाजी, विनोद कुमार, मुकेश पुत्रगण रामनरायन, राकेश, राजेश पुत्रगण रामनरेश, जय प्रकाश, प्रेम प्रकाश, पुत्रगण बाबूराम वर्षो से रह रहे हैं। मांग किया है कि षड़यंत्र को सफल न होने दिया जाय और अनुसूचित जाति के परिवार को बिखरने से बचा लिया जाय।