नगर पंचायत नगर वासियों को मिली कंट्रोल रूम की सुविधा – नीलम सिंह

 – नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह ने फीता काट कर किया कंट्रोल रूम का उद्घाटन 

बस्ती –  आज से नगर पंचायत नगर वासियों को कन्ट्रोल रूम की सुविधा मिल गई । अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने एक सादे समारोह में नगर पंचायत कार्यालय परिसर में इसका उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस पर नगर पंचायत सम्बंधी सुझाव अथवा शिकायत के लिए फोन नम्बर 9918256600 पर घर बैठे लोग अपनी बात कह सकते हैं। सुबह 10 बजे से सायं 05 बजे तक कंट्रोल रूम संचालित किया जाएगा।

कंट्रोल रूम प्रभारी संतोष श्रीवास्तवसभी सूचनाओं को रजिस्टर पर दर्ज कर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को फोन द्वारा तथा लिखित जानकारी प्रेषित करेंगे। सभी शिकायतों की निस्तारण सम्बन्धी समीक्षा प्रत्येक सोमवार को अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी द्वारा की जाएगी। श्रीमती राना ने कहा कि हर सोमवार को जनता दर्शन, प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को स्वच्छता अभियान, प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को योग दिवस तथा वृद्ध जन सम्मान के बाद अब ऑनलाइन कंट्रोल रूम की सुविधा के सार्थक परिणाम की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि सीमित संसाधन के बावजूद नगर पंचायत नगर को भारत में एक मॉडल नगर पंचायत बनाने का प्रयास जारी है । अध्यक्ष श्रीमती राना ने अपील किया कि नगर पंचायत से जुड़े किसी भी शिकायत पर लोग खुलकर अपनी बातें साझा करें।
इस अवसर पर सभासद राजेश पांडेय, राज कुमार चौधरी, अखिलेश यादव, संजय सोनकर, विजय सहनी, विजय जैवासवाल, वीरेंद्र कुमार, संदीप कुमार, राम सजन यादव,बिंदू लाल, विजय श्रीवास्तव, दिव्य प्रकाश श्रीवास्तव, देवेशधर द्विवेदी, सर्वजीत उपाध्याय, राकेश पाण्डेय,सन्नी राज शाही, मोनू पाण्डेय ,सन्नी पांडेय, रोहित यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *