बिजनौर शहर के पास दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। एक हादसा बिजनौर मंडावर रोड पर हुआ यहां एक ट्रक ने रात में करीब ढाई बजे बोलेरो में टक्कर मार दी, जिसमें बोलोरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। बोलेरो सवार लोग बदायूं के रहने वाले हैं जोकि हरिद्वार जा रहे थे,
वहीं दूसरा हादसा बिजनौर बैराज मार्ग पर हुआ, यहां ट्रक खड़ा करके सड़क पार कर रहे ट्रक के ड्राइवर को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई।