बस्ती 28 सितम्बर , उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पांच रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में पुलिस विभाग के सबसे महत्वपूर्ण केन्द्र पुलिस थाने होते हैं। इन थानों के कार्यभार को कम करने और घटनाओं पर तत्परता से काम करने के लिए उमरिया, महसो, कुदरहा, असनहरा तथा विक्रमजोत को रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करा कर शासन को भेजा गया है जैसे ही स्वीकृती मिलेगी तुरन्त कार्य शुरू करा दिया जायेगा इससे लोगो को पुलिस से सम्बंधित सभी आवश्यकताएं रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर ही पूरी हो जायेंगी। इन चैकियों को एफआईआर दर्ज करने का अधिकार दिया जायेगा कोई भी पीडि़त वादी,शिकायतकर्ता यहां जाकर अपनी प्राथमिकी दर्ज कर सकता है।