जिले की पांच पुलिस चौकियां अपग्रेड होगी

बस्ती 25 सितंबर जनपद में नब्बे फीसदी पुलिस चौकी सामान्य ही हैं। जिले के 16 थानों के अंतर्गत 44 पुलिस चौकी स्थापित है इसमें सिर्फ पांच पुलिस चौकी को ही पहले से रिपोर्टिंग का दर्जा प्राप्त है। अब पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी ने जिले की पांच और सामान्य पुलिस चौकियों को रिपोर्टिंग पुलिस चौकी दर्जा देने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि दुबौलिया थाने की उमरिया पुलिस चौकी, लालगंज की महसों, परसरामपुर थाने का घघौआ, सोनहा थाने की पुलिस चौकी असनहरा और छावनी थाने की पुलिस चौकी विक्रमजोत को उच्चीकृत करके रिपोर्टिंग पुलिस चौकी दर्जा दिया जाएगा। कहाकि जिले में पुलिस विभाग के सबसे अहम सेंटर पुलिस थाने होते हैं। इन थानों के कार्यभार को कम करने और घटनाओं पर तत्परता से काम करने के लिए चौकियों को बनाया गया। इन चौकियों को रिपोर्टिंग का दर्जा मिल जाने पर स्थानीय जनता को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने तक लंबी नहीं तय करनी पड़ेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *