बस्ती।23 सितंबर बस्ती जनपद के परसरामपुर थानांतर्गत धुरदा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में बलबा मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने धुरदा गांव निवासी आनंद कुमार की तहरीर पर गांव के ही परदेशी, रमेश, परसराम,विजय, राहुल, कुसमावती व रजनीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मारपीट, बलबा की दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के भोयर उपाध्याय गांव हुई। यहां रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट की गई। पुलिस ने रामशकल की तहरीर पर घनश्याम,आशुतोष पाण्डेय, अमरेश पाण्डेय, प्रकाश चन्द्र चतुर्वेदी, वायुनंदन मिश्रा व अन्य 50 लागों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।