बस्ती।22 सितंबर एडीजी स्थापना के आदेश के क्रम में पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी ने 41 पुलिस कर्मियों जिले के विभिन्न थानों में गुरुवार को ट्रांसफर किया है। एक ही थाने पर लंबे समय से जमे हेड कांस्टेबिल व कांस्टेबिलों को इधर से उधर करने का फरमान जारी किया है। पुलिस लाइन से 27 पुलिस कर्मी पुरानी बस्ती, वाल्टरगंज,कलवारी, सोनहा, पैकोलिया, रूधौली, मुंडेरवा,परसरामपुर, कप्तानगंज थाने पर भेजे गए हैं। 14 आरक्षी व मुख्य आरक्षियों का मौजूदा थाना बदला गया है।
—