बस्ती।22 सितंबर वृहस्पतिवार को देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के राजाचक गांव निवासी 42 वर्षीय श्रवण पुत्र जगदीश पारिवारिक झगड़े की वजह से किसी को बिना कुछ बताये घर से कहीं चला गया। सुबह जब परिजन श्रवण को तलाशने लगे तो कुछ लोगों ने मोहटा पुल के पास उसकी चप्पल मिलने की जानकारी दी। परिजनों ने श्रवण के चप्पल से उसके कुँवानो नदी में छलांग लगाने की आशंका जताते हुए नदी में उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।