नाबालिक बनी मां का हुआ मेडिकोलीगल

 

बस्ती 21 सितंबर  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के  दुबौलिया थाना क्षेत्र  से दरिंदगी काजू मामला पिछले दिनों आया है वह दिल को दहला देने वाला है इस प्रकार की घटनाओं को रोकने की जरूरत है दरिंदगी की शिकार किशोरी का पुलिस ने बुधवार को मेडिकोलीगल कराया है। नाबालिग बेटी के मां बनने के बाद फ़िक्रमंद उसके माता पिता नवजात को पालने, बेटी को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।इन सबके अलावा 14 साल की उम्र में मां बनी लड़की का भविष्य क्या होगा यह बड़ा सवाल है सामने है।। पीड़िता की मां कहना है कि इस मासूम को उससे न अपनाते बन रहा है और न ठुकराते बन रहा है। न्यायालय में उसका 164 कलमबंद बयान भी हुआ।जज के सामने किशोरी ने करीब साढ़े नौ महीने की आप बीती बयां की।कोर्ट में 11 दिन के नवजात को गोद में लिए पीड़िता व उसकी मां, उसके पिता और भाई मौजूद रहे। उन लोगों ने काफी कुरेदने पर बताया कि इस बच्चे को वह लोग पाल-पोश कर बड़ा करेंगे। हालांकि बेटी के भविष्य को लेकर उन लोगों के मन में तमाम आशंकाएं हैं। अभी पीड़िता किशोरी के ही बालिग होने में चार साल का समय बाकी है पीड़िता की मां ने बताया कि जब वह मेडिकल करा रही तभी अस्पताल में एक महिला उसके पास आई। वह बोली कि पचास हजार रुपये ले लो और बच्चे को उसे दे दो। उसकी बात सुनकर पीड़िता की मां परेशान हो गई। साथ में मौजूद अस्पताल के कर्मचारियों और अन्य लोगों ने उसे डांटकर भगाया। वह महिला कौन थी इसके बारे महिला हास्पिटल स्टाफ कुछ नहीं बता सका

आपको बताते चलें कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय एक किशोरी गांव के दो युवकों की दरिंदगी का शिकार हो गई। सामूहिक दुष्कर्म की शिकार किशोरी के गर्भ ठहर जाने के कई महीने बाद परिवार वालों को इस बात की जानकारी हुई। 11 दिन पहले किशोरी ने घर पर ही एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद पीडिता के परिवार ने चुप्पी तोडी और बेटी को न्याय दिलाने क लिए उसकी मां ने पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया। मंगलवार को पुलिस ने उसी के गांव के दुर्गेश निषाद व शिव कुमार निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जनपद के लोग इस घटना से काफी दुखी हैं और ईश्वर उस नाबालिक की रक्षा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *