व्यापारी की छीनी मोबाइल

बस्ती।21 सितंबर बस्ती जनपद के  छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत-टूटीभीटी मार्ग पर मंगलवार की रात बजे अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे एक व्यापारी की मोबाइल बाइक सवार उचक्के छीन कर फरार हो गए कस्बे की कवलपुर गांव निवासी राजकुमार अकवारा चौराहे पर अपनी किराना की दुकान को बंद करके पैदल घर लौट रहे थे रास्ते में किसी ग्राहक का फोन आ जाने पर मोबाइल से बात करते हुए जैसे ही धुसैनिया गांव के समीप पहुंचे पीछे से बाइक सवार दो उचक्के आए और मोबाइल छीन कर कस्बे की तरफ फरार हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *