रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
संतकबीरनगर – पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता* द्वारा आज दिनांक 14.09.2023 को बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक* की उपस्थिति में बैंक के अधिकारियों / कर्मचारीगणों के साथ गोष्ठी की गयी । सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी का परिचय प्राप्त किया गया, तत्पश्चात सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी । महोदय द्वारा बैंकों की सुरक्षा हेतु सभी को उच्च मेगापिक्सल के कैमरा लगवाने के साथ ही साथ बैंकों में लगे अलार्मों को दुरुस्त रखने हेतु कहा गया । बैंकों के आस-पास होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तत्काल पुलिस को अवगत कराने हेतु बताया गया । साथ ही यह भी बताया गया कि जो भी पुलिसकर्मी बैंक चेकिंग करने जा रहे है सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में यदि कोई समस्या हो तो उन्हे अवश्य अवगत करा दें । आपातकालीन व पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के नम्बरों की सूची अपने बैंक/शाखा में अवश्य लगायें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उन नम्बरों को डायल कर उनसे आकस्मिक सहायता प्राप्त की जा सके । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि आप सभी लोग अपने स्तर से बैंक ग्राहकों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी चलाते रहें । महोदय द्वारा लोगों को आश्वस्त किया गया कि बैंकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, इसलिये आप सभी लोग किसी भी सुरक्षा सम्बन्धी कोई भी समस्या हो तो पुलिस को समय समय पर अवगत कराते रहें । इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर, क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री बृजेश सिंह सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।